केजरीवाल बोले, रूपये पर हो श्रीलक्ष्मी-गणेश की फोटो

 

Indian Currency : भारत में अब गांधी की चर्चा कम होने लगी है। ऐसा करने की कोशिशे की जा रही है कि आने वाली पीढ़ी को गांधी के बारे में पता लगाने के लिए गुगल पर अंदर जा कर सर्च करना पड़ेगा। इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारतीय रूपये के पीछे की तरफ श्रीलक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापी जाए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिवाली पर लक्ष्मी पूजन करते हुए उनके मन में ऐसे भाव आए थे, जिन्हें वे सरकार के पास पहुंचाना चाहते हैं।

 

 

 

देवी-देवताओं का आशीर्वाद रहा तो अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम देख रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर है। हम आज भी विकासशील ही हैं, गरीब ही हैं। हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने। हम सब चाहते हैं कि सब भारत के लोग अमीर परिवार बने। हमें बहुत सारे प्रयास करने की जरूरत है।

हमें स्कूल, अस्पताल, बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रचर तैयार करना होगा। हम कोशिशें भी करते हैं मगर हम देखते हैं कि नतीजे नहीं आ रहे हैं। इसके लिए हम कई तरीके की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अगर देवी-देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आते हैं। हो सकता है कि अर्थव्यवस्था भी बहेतर हो।

 

यहां से शेयर करें