Khan market police choki: नशे में धुत एक युवक ने जमकर हंगामा मचाया है। दिल्ली के खान मार्केट में पुलिस चौकी में नशे में धुत व्यक्ति ने तोड़फोड़ ही नही कि बल्कि चैकी को आग के हवाले कर दिया। आरोपी ने पुलिस चौकी के पास खडे वाहनों को भी आग लगाई। पुलिस चैकी में तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे युवका का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यह युवक किस तरह वहां उपद्रव मचा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह शख्स ईंट-पत्थर फेंक रहा है और पास में ही वाहन खड़े हैं। खास बात यह भी है कि दिन के उजाले में इस करतूत को अंजाम दिया गया। लेकिन पुलिस चौकी में एक भी पुलिसवाले नहीं थे। कुछ लोग इस घटना का वीडियो बना रहे थे। वो भी इस बात पर हैरान थे कि आखिर पुलिस चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद क्यों नहीं है? यह युवक काफी देर तक वहां तांडव करता है लेकिन नशे में धुत इस युवक को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं हुई। बाद में पुलिस ने इस युवक को गिरफतार कर लिया लेकिन इसके उतपात मचाने के कारणों का पता नही चल पाया है।

