सड़क दुर्घटनाओं के लिए अफसर होंगे जिम्मेदार

 

Road Accident Case In India: भारत में हर घंटे सड़क दुर्घटनाओं में कई सौ लोगों की जान चली जाती है इसे रोकने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NAHI) खराब सड़क के चलते होने वाली घातक या गंभीर दुर्घटनाओं के लिए अफसरों को जिम्मेदार ठहराएगा। प्राधिकरण ने सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया में शामिल एनएचएआई प्रतिनिधियों की लापरवाही पर गंभीरता से विचार किया है। इस लाहपरवाही के कारण ही यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। एनएचएआई की ओर से जारी सर्कुलर में इसकी जानकारी दी गई है।
जारी किये गए सर्कुलर में कहा गया है,यह ध्यान में आया है कि रोड मार्किंग, रोड साइनेज, क्रैश बैरियर जैसे सुरक्षा कार्यों को पंच सूची में रखकर सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। इससे न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा खतरे में होती है , बल्कि दुर्घटना से मौत होने पर एनएचएआई का नाम भी खराब होता है। मालूम हो कि लंबित कार्यों को एक श्रेणी के तहत रखा जाता है, जिसे पंच सूची कहा जाता है।

एनएचएआई ने कहा सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सर्टिफिकेट जारी करने से पहले सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी काम पूरे हैं। घटिया सड़क इंजीनियरिंग कार्यों के चलते हुई किसी भी बड़ी सड़क दुर्घटना के लिए क्षेत्रीय अधिकारी,परियोजना निदेशक,स्वतंत्र इंजीनियर जिम्मेदार मानें जाएंगे।

यहां से शेयर करें