दो राज्यों में चुनाव की सुगबुगाहट शरू हो गई है। आज चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। बताया जा रहा है कि आयोग इस दौरान गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। 182 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल 111 विधायक भाजपा के हैं, जबकि कांग्रेस के पास 62 विधायक हैं।
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी को खत्म होगा। 68 सीटों वाली इस विधानसभा में भाजपा के पास 45 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 20 विधायक हैं। चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी उतरने जा रही है देखना होगा कि जनता किस ओर रूख करेगी।