टाटा अब नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी में है। टियागो के बाद अब टाटा अपनी एसयूवी को इलेक्ट्रिक बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही बाजार में पेश किया जा सकता है। क्योकि बाजार में इस प्रकार की गाड़ियों की डिमंड है।
भविष्य में कंपनी इसके अलावा भी कई इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भविष्य में पेश करने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में फोर व्हील तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकती है। अभी कंपनी अपनी कुछ एसयूवी में इसका इस्तेमाल नहीं करती है लेकिन भविष्य में इन एसयूवी में फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया जा सकता है। लोग इलेक्ट्रिक कार के नए वेरियट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
देश में पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कब्जा करने वाली कंपनी टाटा एक और इलेक्ट्रिक कार के जरिए अपनी बादशाहत को कायम रखना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में कई फीचर्स दिए जा सकते हैं साथ ही इसमें नई तकनीक भी दी जा सकती है।