लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मैच जयपुर में खेला जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है, जयपुर के सवाई मानसिंग स्टेडियम में दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी।
कब खेला जाएगा लीजेंड्स लीग का फाइनल
लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 का फाइनल मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच शाम को 7ः30 बजे से शुरू होगा। 7 बजे टॉस होगा।
कहाँ होगा लीजेंड्स लीग का फाइनल मैच
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मैच 5 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट की चार टीमें
- भीलवाड़ा किंग्स
- इंडिया कैपिटल्स
- गुजरात जायंट्स
- मणिपाल टाइगस
Jaipur! Brace yourself for the ultimate showdown between the best of the best! Who will take the #LLCT20 trophy home? Live on 5th October at 7:30 pm from Sawai Mansingh Stadium, Jaipur! Watch live on @StarSportsIndia, @DisneyPlusHS, @FanCode#BossLogoKaGame #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/7VmXH0BfT4
— Legends League Cricket (@llct20) September 29, 2022
फाइनलिस्ट टीम
1- सीजन के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद चार में से सबसे नीचे पायदान वाली टीम बाहर हो जाएगी और अन्य 3 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी।
2- लीजेंड्स लीग क्रिकेट की पहली फाइनलिस्ट टीम हमें 2 अक्टूबर को मिलेगी। इस दिन क्वालीफ़ायर मैच खेला जाएगा, ये मैच जोधपुर में होगा। जीतने वाली टीम फाइनल में सीधे प्रवेश करेगी। ये मैच अंक तालिका की टॉप 2 टीमों के बीच होगा।
3- दूसरी फाइनलिस्ट टीम 3 अक्टूबर को मिलेगी। क्वालीफायर हारने वाली टीम और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा, जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम का खिताब जीतने का सपना खत्म हो जाएगा।
फाइनल का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा। फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप पर लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं। वहीं जियो जैसी टीवी ऐप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं।