वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीली-पिंक साड़ी और लाल पगड़ी पहने टीना डाबी ध्वज फहराने के बाद गलत दिशा (तिरंगे की ओर पीठ करके) मुड़कर सलामी देने लगीं। तभी उनके पीछे खड़े एक सुरक्षाकर्मी ने हाथ से इशारा किया, जिसके बाद वे तुरंत सही दिशा में मुड़ गईं और सलामी दी। इसके बाद कार्यक्रम सुचारु रूप से आगे बढ़ा – स्कूली छात्राओं ने मार्च पास्ट किया और पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी।
यह वीडियो X (ट्विटर) और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है। कुछ यूजर्स इसे सामान्य मानवीय गलती बता रहे हैं, तो कई इसे लेकर आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में इसे आरक्षण, मेरिट और अनुभव से जोड़कर विवादास्पद कमेंट्स किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सलामी दिशा भूल गईं, सिक्योरिटी भाई ने बचाया – जय हिंद!” जबकि दूसरे ने कहा, “10 साल की सर्विस के बाद भी प्रोटोकॉल में कन्फ्यूजन?”
टीना डाबी राजस्थान कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस घटना पर उनका या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वीडियो बाड़मेर कलेक्ट्रेट के गणतंत्र दिवस समारोह का है, जहां भव्य आयोजन हुआ।
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बहस का विषय बन गई है, हालांकि कई लोग इसे हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहे हैं।

