New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (नॉर्दर्न रेंज-1) ने द्वारका साउथ थाना क्षेत्र के एक आर्म्स एक्ट मामले में लंबे समय से फरार कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ सुखवा (29) नवासी निवासी थाना काशी बाजार, जिला मुंगेर (बिहार), को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 30 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। द्वारका कोर्ट ने 18 फरवरी 2025 को उसे भगोड़ा घोषित किया था।
डीसीपी पंकज कुमार ने रविवार को बताया कि 26 फरवरी 2020 को द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में उसे अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जमानत मिलने के बाद उसने अदालत में पेश होना बंद कर दिया, जिससे भगोड़ा करार दिया गया। घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम ने निगरानी व तकनीकी विश्लेषण से अजय का पता लगाया। 25 जनवरी को गुप्त सूचना पर रोहिणी सेक्टर-20 में छापा मारा गया। तलाशी में 30 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए।
डीसीपी के अनुसार, पूछताछ में अजय ने कबूला कि वह साथी चंदन के साथ दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर जेबकतरी कर मोबाइल चुराता और सस्ते दामों पर मजदूरों को बेच देता। हर दो-तीन महीने में दिल्ली आकर अपराध करता, फिर बिहार चला जाता। मुंगेर के गरीब, अशिक्षित परिवार से होने के बावजूद अजय के पास कोई रोजगार नहीं। पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है तथा चोरी के नेटवर्क का पर्दाफाश करेगी। यह गिरफ्तारी दिल्ली में अपराधियों के लिए चेतावनी है।


