New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (एनआर-II) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात लुटेरे और हत्या के प्रयास के आरोपी पंकज उर्फ परवीन उर्फ पगला (35) निवासी जहांगीरपुरी, को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोविड-19 के बाद से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट व झपटमारी के पांच मामलों दर्ज हैं।
डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी जहांगीरपुरी थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 211/2024 में वांछित था। इसके अलावा उसे बुराड़ी थाना के एफआईआर 711/2017 तथा जहाँगीरपुरी थाना के एफआईआर 235/2019 में पीओ घोषित किया जा चुका था। वहीं एक पुराने झपटमारी के मामले में उसके खिलाफ धारा 84 बीएनएसएस के तहत उद्घोषणा की प्रक्रिया भी लंबित थी।
डीसीपी के अनुसार, मामले के अनुसार 13 अप्रैल 2024 की रात जहाँगीर पुरी के ई-ब्लॉक डीडीए मार्केट में विशाल नामक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में आरोपी ने चाकू से वार किया, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। खुफिया सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने गढ़ मुक्तेश्वर, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में सलमान हेयर सैलून पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

