Kozhikode bus video incident: महिला शिमजिथा मुस्तफा पर आत्महत्या उकसाने का केस, फरार बताई जा रही; हैरासमेंट या ‘फॉलोअर फार्मिंग’ की बहस तेज

Kozhikode bus video incident: केरल के कोझिकोड में बस में कथित यौन उत्पीड़न के आरोप वाली वायरल वीडियो पोस्ट करने वाली महिला शिमजिथा मुस्तफा (35, वडकरा) पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने (abetment to suicide) का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी दीपक यू (41-42, गोविंदापुरम निवासी) ने रविवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार, महिला फरार है और उसकी तलाश जारी है। मामला सोशल मीडिया पर ‘सोशल मीडिया ट्रायल’ और ‘फेक एक्यूजेशन फॉर व्यूज’ की बड़ी बहस छेड़ चुका है।

घटना की पूरी कहानी
वीडियो और आरोप: 16-17 जनवरी को KSRTC बस में यात्रा के दौरान शिमजिथा (कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट और लेक्चरर) ने दीपक पर जानबूझकर अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में मिलियंस व्यूज आए, दीपक को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
दीपक की मौत: रविवार सुबह दीपक घर में फांसी पर लटके मिले। परिवार ने सोशल मीडिया शेमिंग को वजह बताया। शुरुआत में अननेचुरल डेथ का केस दर्ज हुआ।
महिला का पक्ष: शिमजिथा ने मीडिया को कहा कि छूना एक्सीडेंटल नहीं था, जानबूझकर किया गया। सुसाइड की उम्मीद नहीं थी। बाद में वीडियो डिलीट कर अकाउंट प्राइवेट कर लिया।

ताजा अपडेट और जांच
केस दर्ज: सोमवार को मेडिकल कॉलेज पुलिस ने दीपक की मां की शिकायत पर शिमजिथा के खिलाफ BNS सेक्शन 108 (आत्महत्या उकसाना) के तहत FIR दर्ज कर दी गई है।
महिला फरार: पुलिस को जानकारी मिली कि शिमजिथा छिपी हुई है। साइबर सेल उसके इंस्टाग्राम अकाउंट की डिटेल्स कलेक्ट कर रही।
अन्य जांच: बस का CCTV फुटेज खंगाला जा रहा। स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन (SHRC) ने सोशल मीडिया ट्रायल की जांच के आदेश दिए।
• सोशल मीडिया डिबेट: एक पक्ष शिमजिथा को फॉलोअर बढ़ाने के लिए फेक वीडियो बनाने का आरोप लगा रहा। दूसरा पक्ष कह रहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हैरासमेंट आम है, महिलाओं को बोलने का हक है। कई यूजर्स ने सावधानी बरतने की अपील की है।

यह मामला सोशल मीडिया की जिम्मेदारी, त्वरित न्याय और मानसिक स्वास्थ्य पर बड़े सवाल उठा रहा है। पुलिस जांच पूरी होने तक दोनों पक्षों के दावों की पुष्टि नहीं हुई है। मामले पर नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें: Patna Shambhu Girls’ Hostel incident: NEET छात्रा की मौत में दुष्कर्म के संकेत, हॉस्टल सील से छात्राओं का सामान फंसा, परीक्षाएं सर पर मंडराया संकट

यहां से शेयर करें