Karnataka DGP Ramachandra Rao suspended: कार्यालय में महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई

Karnataka DGP Ramachandra Rao suspended: कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और सिविल राइट्स एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (DCRE) के महानिदेशक (डीजीपी) के. रामचंद्र राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित अश्लील वीडियो के बाद की गई है, जिसमें उन्हें अपने सरकारी चैंबर में महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है।

वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, जिसमें राव को यूनिफॉर्म में अलग-अलग महिलाओं के साथ गले मिलते और किस करते हुए दिखाया गया है। सूत्रों के अनुसार, ये वीडियो उनके कार्यालय में गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए लगते हैं और जो अलग-अलग मौकों के हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तक पहुंचा, जिन्होंने इस पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी। इसके बाद मंगलवार को निलंबन का आदेश जारी किया गया।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि राव का आचरण सरकारी कर्मचारी के लिए अनुचित है और इससे सरकार को शर्मिंदगी हुई है। यह ऑल इंडिया सर्विसेज (कंडक्ट) रूल्स, 1968 के नियम 3 का उल्लंघन माना गया है। जांच पूरी होने तक निलंबन प्रभावी रहेगा।

राव का पक्ष: ‘वीडियो फर्जी और पुराना’
रामचंद्र राव ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने मीडिया से कहा, “यह पूरी तरह फर्जी और मनगढ़ंत वीडियो है। मुझे निशाना बनाया जा रहा है। यह आठ साल पुराना है, जब मैं बेलगावी में तैनात था। जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आए।” उन्होंने वकील से सलाह लेने और कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही। राव गृह मंत्री जी. परमेश्वर से मिलने भी गए, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।

पिछली विवादों की पृष्ठभूमि
राव इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। वे कन्नड़ अभिनेत्री हरषवर्धिनी रन्या उर्फ रन्या राव के सौतेले पिता हैं, जो 2025 में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 से 20 किलो सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई थीं। उस मामले में राव पर पुलिस प्रोटोकॉल का दुरुपयोग करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया था। बाद में उन्हें बहाल किया गया, लेकिन अब यह नया विवाद उनके करियर पर बड़ा संकट बन गया है।

मामला अभी जांच के शुरुआती चरण में है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगर आरोप साबित हुए तो सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना से पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

यह भी पढ़ें: High-voltage drama in Tamil Nadu Assembly: गवर्नर आरएन रवि ने भाषण पढ़ने से इनकार कर वॉकआउट किया, राष्ट्रगान अपमान और ‘असत्य दावों’ का लगाया आरोप

यहां से शेयर करें