पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में आग, कोई हताहत नहीं

Ravi Shankar Prasad

Ravi Shankar Prasad : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के हाई-प्रोफाइल इलाके मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना सुबह करीब 8:05 बजे की है, जब आवास के एक कमरे में रखे बिस्तर में आग भड़क उठी।

Ravi Shankar Prasad :

सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 10 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और नुकसान भी न के बराबर बताया जा रहा है।

आग लगने की सूचना पर दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली फायर सर्विस के सब-फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया कि आग एक कमरे तक सीमित थी और समय रहते उसे बुझा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या बिस्तर से जुड़ी किसी बिजली की समस्या की आशंका जताई जा रही है।

Ravi Shankar Prasad :

यहां से शेयर करें