नोएडा की इन समस्याओं को विधायक पंकज सिंह ने रखा CM योगी के समक्ष, जानिए किसानों की समस्याओं के अलावा क्या रखें मुद्दे

Lucknow News: आज यानी मंगलवार को नोएडा विधायक एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष भाजपा पंकज सिंह ने लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की, इस अवसर पर क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई l
पंकज सिंह जी ने मुख्य रूप से नोएडा में एक आधुनिक ट्रामा सेंटर एवं बर्न यूनिट की स्थापना की मांग रखी ताकि नोएडा एवं आसपास के क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं दुर्घटनाओं अथवा आगजनी जैसी घटनाओं में घायल व्यक्तियों का त्वरित एवं प्रभावी उपचार संभव हो सके।
इसके अतिरिक्त चाइल्ड PGI में थैलेसीमिया एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के उपचार हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करने का विशेष अनुरोध किया।

 

डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की माँग 
साथ ही नोएडा के किसानों की लंबित मांगों के साथ साथ  डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने जैसी अन्य जनहितकारी मुद्दों पर भी विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा की गई।

 

सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली-NCR प्रदूषण पर सख़्त टिप्पणी: “कार स्टेटस सिंबल बन चुकी है, इसे रोक पाना आसान नहीं”- CJI सूर्यकांत

यहां से शेयर करें