Noida News। यूपी के सबसे हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का शुभारंभ नए साल के पहले दिन किया। लोग यातायात नियमों का पालन करें इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है। महीने भर चलने वाला यह विशेष अभियान 31 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी ने दिखाई हरी झंडी
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर लगभग दो दर्जन प्रचार वाहनों को रवाना कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि अमित चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग पर जोर देते हुए ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान की सराहना की तथा ओवरस्पीडिंग और नशे की हालत में वाहन चलाने के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की आवश्यकता बताई।
ट्रैफिक नियमा का उल्लंघनों करने वालों पर होगी कार्रवाईः डीसीपी
डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने जनपद को ‘जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट’ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को शून्य करने के लक्ष्य के साथ पुलिस एवं परिवहन विभाग आपसी समन्वय से लगातार कार्य कर रहे हैं। ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने एवं अन्य यातायात उल्लंघनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
एआरटीओ ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पाण्डेय ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने ‘हिट एंड रन योजना’, ‘कैशलेस ट्रीटमेंट योजना’ तथा सड़क दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित सहायता से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिनका उद्देश्य पीड़ितों को समय पर उपचार, राहत एवं न्याय सुनिश्चित करना है।
सड़क सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूक
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर यातायात नियमों से संबंधित संदेश, जागरूकता पोस्टर एवं शपथ अभियानों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं, क्योंकि सुरक्षित सड़कें ही सुरक्षित और खुशहाल जीवन की गारंटी हैं।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसलाल, एआरटीओ विनय सिंह, यात्रीकर अधिकारी के.जी. संजय, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजय गुप्ता, मोटर वाहन स्कूल के चालक प्रशिक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं लगभग 150 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

