Jewar News: नए साल पर जेवर विधानसभा क्षेत्र की जनता को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिलीं है। जेवर से नोएडा आने जाने में अब आसानी रहेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन और सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था की सोच के अंतर्गत ग्राम फजायलपुर से नोएडा स्थित सेक्टर-37 तक जनता बस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस बस सेवा के आरंभ होने से दर्जनों ग्रामों के हजारों नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
इन इलाकों से होकर गुजरेगी बसें
अब क्षेत्रवासियों को जिला मुख्यालय, तहसील, अस्पताल, शिक्षण संस्थानों तथा दैनिक आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन में सहूलियत होगी। विशेष रूप से यह जनता बस सेवा स्कूली बच्चों एवं छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इससे विद्यार्थियों का आवागमन सुरक्षित और सुलभ होगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस जनता बस सेवा का शुभारंभ क्षेत्र के बुजुर्गों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह बस सेवा ग्राम फजायलपुर से चलकर ईकोटेक, मायँचा, हायर कंपनी, डाबरा, डाढ़ा, नट मढ़ैया, ऐच्छर, परिचैक, जगत फार्म, पेप्सी कंपनी, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सूरजपुर, सीआरपीएफ कैंप, सुत्याना, कुलेसरा, फेस-2, नगला, सेक्टर-82, भंगेल, बरौला होते हुए नोएडा सेक्टर-37 तक जाएगी।
बोलें जेवर विधायक
इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में परिवहन सुविधाओं को आमजन की जरूरतों के अनुरूप सशक्त किया जा रहा है। यह जनता बस सेवा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित कर क्षेत्र के सामाजिक, शिक्षा के क्षेत्र में भी नई दिशा देगी।
यह भी पढ़ें: Noida News: पद्मभूषण राम सुतार को विधायक पंकज सिंह ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

