High-speed BMW wrecks havoc in Noida: साइकिल सवार अशोक शर्मा की मौत, ड्राइवर मंकुल महाजन गिरफ्तार

High-speed BMW wrecks havoc in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने कहर बरपाया है। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के निठारी रोड पर एलिवेटेड रोड के नीचे 29 दिसंबर की देर रात एक BMW कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 49 वर्षीय अशोक शर्मा की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अशोक का शव करीब 5 मीटर दूर जा गिरा और साइकिल दो टुकड़ों में बंट गई।

पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। अशोक शर्मा सेक्टर-49 बरौला गांव के रहने वाले थे और एक निजी संस्थान में काम करते थे। ड्यूटी खत्म कर वे साइकिल से घर लौट रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार BMW (नंबर UP16EB4444) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराई और डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अशोक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अशोक के परिवार में मातम पसरा है और उनके इकलौते कमाऊ सदस्य होने से घर की आर्थिक स्थिति पर संकट आ गया है।

ड्राइवर गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने कार चालक मंकुल महाजन (उम्र 35-39 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। मंकुल सेक्टर-44 नोएडा के रहने वाले हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। कार पर वीआईपी नंबर 4444 लगा है और यह दिसंबर 2023 में खरीदी गई थी, जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसीपी प्रवीन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है कि हादसे के समय कार की रफ्तार कितनी थी और चालक नशे में था या नहीं। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी।

नोएडा में लग्जरी कारों से हादसे आम
नोएडा में तेज रफ्तार लग्जरी कारों से हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। इसी साल जुलाई में सेक्टर-20 में BMW ने स्कूटी को टक्कर मारकर 5 साल की बच्ची की जान ले ली थी। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां BMW या अन्य महंगी कारों की लापरवाही से निर्दोष लोगों की मौत हुई है।
पुलिस और प्रशासन से मांग उठ रही है कि ऐसी घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए और रात के समय स्पीड लिमिट का कड़ाई से पालन कराया जाए।

यहां से शेयर करें