Lucknow National Inspiration Site Inaugurated: प्रधानमंत्री ने किया अटल की 101वीं जयंती पर तीन महान नेताओं को समर्पित स्मारक का लोकार्पण, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

Lucknow National Inspiration Site Inaugurated: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया। इस भव्य समारोह में पीएम मोदी ने अटल जी की राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हुए उनके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

यह राष्ट्रीय स्मारक परिसर अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और आदर्शों के साथ-साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भी समर्पित है। 65 एकड़ क्षेत्र में फैले इस कमल के आकार के परिसर की अनुमानित लागत 230 करोड़ रुपये है। 7 मुख्य आकर्षण तीनों नेताओं की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जो राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और राष्ट्र सेवा के प्रतीक मानी जाती हैं।

परिसर में एक दो मंजिला आधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है, जिसमें डिजिटल और इमर्सिव तकनीक से भारत की राष्ट्रीय यात्रा तथा इन नेताओं के योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। यह स्थल युवाओं और जनता के लिए प्रेरणा का प्रमुख केंद्र बनेगा।

उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं, उनसे मिलने वाली प्रेरणा उससे भी अधिक बुलंद है। उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल को आत्मसम्मान, एकता और सेवा की सोच का प्रतीक बताया।

कांग्रेस और सपा पर हमला — पीएम ने कहा, “आजादी के बाद कांग्रेस ने देश में अपने परिवार का गुणगान किया, जबकि सपा ने यूपी में परिवारवाद को बढ़ावा दिया।” उन्होंने भाजपा सरकार की तुलना करते हुए कहा कि उनकी सरकार बिना भेदभाव के सभी को सम्मान देती है और विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाती है।
• यूपी की प्रगति — मोदी ने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। पहले यूपी खराब कानून-व्यवस्था के लिए चर्चित था, अब यह एक उदाहरण बन रहा है।”
सामाजिक सुरक्षा और गरीबी उन्मूलन — उन्होंने बताया कि पिछले दशक में करोड़ों लोगों ने गरीबी को हराया है। 2014 से पहले केवल 25 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे, अब 95 करोड़ लोग इस सुरक्षा कवच में हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से गरीबों तक बीमा पहुंच रहा है।
श्रद्धांजलि — पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी को याद किया। उन्होंने क्रिसमस की भी शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे विरासत और विकास का नया स्वरूप बताया और कहा कि यह स्थल पूरे देश को नई प्रेरणा देगा। कार्यक्रम में करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जुटी और लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गईं। उद्घाटन के बाद यह स्थल आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोग उत्साह से शामिल हुए और तिरंगा लहराते हुए नारे लगाए।

यह स्थल अब जनता के लिए खुल जाएगा और राष्ट्रप्रेम तथा नेतृत्व के मूल्यों को बढ़ावा देगा।

यहां से शेयर करें