Noida Fraud Finance Case: नोएडा की थाना सेक्टर 49 पुलिस ने फ्रॉड फाइनेंस की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। दरअसल, मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड के लीगल मैनेजर ने कंपनी में काम करने वाले कुछ अधिकारियों एवं कर्मियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाने में 7 करोड़ रुपये से अधिक की लोन धनराशि गबन करने की तहरीर दी है।
थाना प्रभारी का बयान
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि बीती रात मुनाजिर हसन (लीगल मैनेजर) मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि होशियापुर गांव स्थित उनके फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर प्रकाश, सेल्स हेड सुरेंद्र, सेल्स एग्जीक्यूटिव दिव्यांशु, अंकित कुमार, ब्रांच क्रेडिट हेड आलोक कुमार, रीजनल क्रेडिट हेड नीतीश सक्सेना, रीजनल मैनेजर विनय कुमार, ब्रांच कलेक्शन हेड विकास कुमार और विजय खारी, गौरव, प्रदीप कुमार, राजू उर्फ राजू चैधरी, हरेंद्र कुमार, बीएम आॅटो सेल्स और ओरियन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के लोगों पर षड्यंत्र कर कंपनी से लोन के नाम पर करोड़ों के गबन का आरोप लगाया है।
ऐसे कराते थे फाइनेंस
अपनी शिकायत में फाइनेंस कंपनी के लीगल मैनेजर ने बताया है कि फाइनेंस कंपनी में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मियों ने मिलीभगत से करीब 7 करोड़ 46 लाख 85 हजार 600 रुपए का फर्जी तरीके से लोन पास कराते हुए धोखाधड़ी की है। इस धनराशि से जिन घरों, वाहनों को खरीदा जाना था, आरोपितों ने कोई खरीदारी नहीं की। थानेदार ने बताया कि इस शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में आरोपितों से पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: सोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड : जाने 10 ग्राम Gold का भाव

