एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI887 के क्रू ने टेकऑफ के थोड़े समय बाद तकनीकी समस्या के कारण स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत दिल्ली वापस लौटने का फैसला किया। विमान सुरक्षित लैंड हुआ और सभी यात्री तथा क्रू मेंबर सामान्य रूप से उतर गए।”
एयरलाइन ने बताया कि विमान की जरूरी तकनीकी जांच चल रही है और सेवा बहाली से पहले पूरी मंजूरी ली जाएगी। प्रभावित यात्रियों को तुरंत सहायता प्रदान की गई और मुंबई पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और कहा कि यात्रियों तथा क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कुछ सूत्रों के अनुसार, दाहिने इंजन में ऑयल प्रेशर जीरो होने से इंजन शटडाउन की स्थिति बनी, लेकिन क्रू ने समय पर कार्रवाई कर बड़ा हादसा टाल दिया। विमान में कोई चोट या हानि नहीं
हुई।
यह घटना कुछ दिन पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में इंजन संबंधी समस्या आने के बाद हुई है, जिससे एयरलाइन की मेंटेनेंस प्रक्रियाओं पर फिर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, दोनों मामलों में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित फैसले लिए गए। ताजा जानकारी के अनुसार, कोई नया अपडेट नहीं आया है और जांच जारी है।

