क्राइम ब्रांच ने दो सगे भाई किए गिरफ्तार

New Delhi news  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस संबंध में सगे दो भाइयों को कार से मादक पदार्थों की सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में चरस, टीएचसी और ओजी (हाइड्रोपोनिक गांजा) बरामद किया गया है।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि 17 दिसंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ ड्रग तस्कर तिहाड़ जेल रोड, जनकपुरी इलाके में कार के जरिए नशीले पदार्थों की सप्लाई करने आने वाले हैं। सूचना की पुष्टि के बाद तुरंत जाल बिछाया गया। पुलिस टीम ने जनकपुरी स्थित तिहाड़ जेल रोड पर संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया। कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने पीछा कर वाहन को घेर लिया और उसमें सवार दो युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 1.068 किलो चरस, 98 ग्राम टीएचसी और 174 ग्राम ओजी बरामद की गई। इसके अलावा नशे की खेप ढोने में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रितांशु गुंड (25) और उसके छोटे भाई रिदम गुंड (20) के रूप में हुई है। दोनों आरोपित हरि नगर, दिल्ली के रहने वाले हैं। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत थाना क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि रितांशु स्नातक है और पहले अपने पिता के साथ भारी वाहनों के स्पेयर पार्ट्स के कारोबार में हाथ बंटाता था। आसानी से पैसे के लालच में वह नशे की तस्करी में उतर गया। वहीं, उसका छोटा भाई रिदम भी स्नातक है। दोनों भाई पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल रह चुके हैं।

New Delhi news

यहां से शेयर करें