Raja Raghuvanshi murder case: सोनम ने जमानत याचिका में खुद को बताया निर्दोष, कहा- ‘मैंने राजा को नहीं मारा, राज कुशवाह तो मेरा भाई था’

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। हत्या की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने मेघालय की शिलांग कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। याचिका में सोनम ने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया और सभी आरोपों से इनकार किया है।

याचिका में सोनम का दावा है कि वह शादी से बहुत खुश थी और राजा से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसने कहा कि उसने शादी की सभी तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाई, शॉपिंग की और राजा की पसंद को ध्यान में रखकर फैसले लिए। सोनम ने यह भी कहा कि हत्या का कोई मोटिव नहीं था।

‘राज कुशवाह से भाई-बहन जैसे रिश्ते’
सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ संबंधों को पूरी तरह खारिज किया। याचिका में उसने दावा किया कि राज कुशवाह उसके लिए भाई जैसा था। उसकी सहेली प्रियांशी जैन के बयान का हवाला देते हुए कहा गया कि सोनम राज को राखी बांधती थी और वह उसे ‘दीदी’ कहता था। सोनम ने याचिका में स्पष्ट कहा- “मैंने राजा को नहीं मारा, और राज तो मेरा भाई था…”।

राजा के परिवार का विरोध
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने जमानत याचिका पर कड़ा विरोध जताया है। विपिन ने सोनम को शातिर बताया और कहा कि उसने हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर राजा की हत्या की साजिश रची। परिवार का कहना है कि सोनम की रिहाई से गवाहों पर दबाव पड़ सकता है और न्याय प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। विपिन पहले भी शिलांग कोर्ट में बयान दर्ज करा चुके हैं।

मामले की पृष्ठभूमि
यह हत्याकांड मई 2025 का है। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद दोनों मेघालय हनीमून पर गए। सोहरा क्षेत्र में राजा की लाश एक गहरी खाई से मिली। पुलिस जांच में सोनम पर राज कुशवाह और तीन अन्य के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा। सोनम सहित चार आरोपी अभी शिलांग जेल में बंद हैं। कुछ सह-आरोपियों को पहले जमानत मिल चुकी है।

कोर्ट में ट्रायल चल रहा है और कई गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। सोनम की जमानत याचिका पर सुनवाई जल्द होने की उम्मीद है। इस फैसले से मामले की दिशा तय हो सकती है। दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ है और पूरे देश की निगाहें इस केस पर टिकी हैं।

यहां से शेयर करें