पुलिस आयुक्त ने अपराध नियंत्रण समीक्षा गोष्ठी में दिए निर्देश 

Ghaziabad news  पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने कहा कि जनता की सुरक्षा एवं विश्वास पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कठोर, पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के साथ नागरिकों में सुरक्षा की भावना और विश्वास को और मजबूत किया जा सके।
पुलिस आयुक्त ने बुधवार को कमिश्नरेट गाजियाबाद की कानून-व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों की प्रगति तथा आगामी रणनीतियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
पुलिस आयुक्त ने गोष्ठी में 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक के दो वर्षीय अपराध आंकड़ों (सम्पत्ति संबंधी एवं शरीर संबंधी अपराध) की तुलनात्मक समीक्षा र्की। इसके अलावा लूट, स्नैचिंग, नकबजनी एवं चोरी के मामलों में बरामद संपत्ति की स्थिति, 15 दिसंबर 2025 तक वाहन चोरी के मामलों के अनावरण एवं बरामदगी की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
साथ ही 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक की गई निरोधात्मक कार्रवाइयों एवं विभिन्न महत्वपूर्ण अधिनियमों के तहत की गई कार्रवाई गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1), बीएनएसएस की धारा 107 तथा बीएनएस की धारा 111 व 112 के तहत की गई कार्रवाई पर विचार विमर्श किया।
इसके अतिरिक्त 15 दिसंबर 2025 तक विवेचनाओं के निस्तारण, आंशिक रूप से लंबित विवेचनाओं तथा उच्चाधिकारियों के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति पर भी विस्तार से विचार किया गया।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें