Noida Police: नोएडा में कई चैकी इंचार्ज इधर से उधर

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में दर्जनों चौकी इंचार्ज इधर उधर किए गए हैं। कुछ सब इंस्पेक्टरों को नया चार्ज मिला है। तो कुछ एक जगह से दूसरी जगह भेजे गए है। इस क्रम में सब इंस्पेक्टर पंकज सहरावत को थाना सेक्टर 39 से चैकी प्रभारी से० 41, थाना सेक्टर 39, दीपांशु शर्मा को सेक्टर 24 से चैकी प्रभारी से0-44, थाना सेक्टर-39, शिशुपाल को थाना सेक्टर एसएसआई से चैकी प्रभारी सलारपुर थाना सेक्टर-39, अक्षय कुमार को थाना फेज 1 से चैकी प्रभारी सेक्टर-12/22 थाना सेक्टर-24, विकास कुमार को थाना सेक्टर 113 से चैकी प्रभारी सेक्टर-54, थाना सेक्टर-24, प्रताप सिंह को थाना सेक्टर 49 से चैकी प्रभारी हरिदर्शन, थाना सेक्टर-24, धीरेन्द्र कुमार को थाना सेक्टर 113 से चैकी प्रभारी अरावली, थाना सेक्टर-24, शैलेन्द्र कुमार को थाना सेक्टर 126 से चैकी प्रभारी सेक्टर-6, थाना फेस-1, अमित कुमार को थाना फेज 1 से चैकी प्रभारी गोल चक्कर, थाना फेस-1, पवन कुमार को एसएसआई थाना सेक्टर 49 से चैकी प्रभारी झुण्डपुरा, थाना फेस-1, राम मेहर सिंह को थाना सेक्टर 24 से चैकी प्रभारी बरौला, थाना सेक्टर-49, सचिन तोमर को चैकी प्रभारी सेक्टर-41, थाना से०-39 से रिजर्व पुलिस लाईन, शिवांग को चैकी प्रभारी अरावली, थाना सेक्टर-24 से रिजर्व पुलिस लाईन आयुष मलिक को रिजर्व पुलिस लाईन, विकास राणा को सेक्टर 12/22 चैकी से थाना सेक्टर 24,राहुल यादव को चैकी हरीदर्शन से थाना सेक्टर 24 सुशील कुमार को गोलचक्कर चैकी से थाना फेज 1 भेजा गया है। इसके अलावा कई अन्य एसआई के तबादले हुए है।

यह भी पढ़ें: Latur/New Delhi-Senior Congress leader passes away: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटील का निधन, 90 वर्ष की आयु में लातूर में अंतिम सांस ली

यहां से शेयर करें