‘कमिश्नरेट के तीनों जोन में बनेगा मॉडल चौराहा: गौड

Ghaziabad news कमिश्नरेट कार्यालय में बुधवार को यातायात माह के तहत जागरुकता, प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा सुधार कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
पुलिस आयुक्त ने शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश देते हुए कार्ययोजना तय की।
उन्होंने अतिक्रमण मुक्त कराकर तीनों जोन में एक-एक मॉडल चौराहा बनाने के निर्देश दिए। बैठक में यातायात माह के दौरान चलाए गए हेलमेट व सीट बेल्ट चेकिंग, ओवर स्पीडिंग रोकथाम, नो-एंट्री उल्लंघन, अवैध पार्किंग और बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जैसे अभियान पर विस्तार से मंथन किया।
पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने निर्देश दिया कि हॉटस्पॉट बिंदुओं पर विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार चलाए जाए और तीन सवारी, हूटर, ब्लैक फिल्म व जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई की जाए।
पुलिस आयुक्त ने यातायात माह में स्कूल-कॉलेज संगोष्ठियों, रैलियों, वॉकथॉन, नुक्कड़ नाटक और सड़क सुरक्षा अभियानों की समीक्षा करते हुए कहा कि कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को निरंतरता देकर जन-जागरुकता को और मजबूत किया जाए। पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस के एक्स हैंडल सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमित अपडेट देने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक मित्र टीवीएफ (ट्रैफिक वॉलंटियर्स फोर्स) का गठन कर भीड़भाड़ वाले इलाकों और त्योहारों में जनसहयोग बढ़ाने के निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि हर यातायात जोन में एक चौराहे को जाम मुक्त बनाकर मॉडल चौराहा विकसित किया जाएगा। लाल कुआं क्षेत्र में डिवाइडर चौड़ाई कम करने का कार्य एनएचएआई की तरफ से लंबित है, जिसे गति देने के निर्देश दिए गए। जिन स्थानों पर वाहन विपरीत दिशा में चलते हैं, वहां सुधारात्मक प्रस्ताव तैयार कर जिम्मेदार विभाग को भेजने के आदेश दिए गए। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात माह में जिन सुधार कार्रवाइयों का सकारात्मक प्रभाव दिखा है, उन्हें पूरे वर्ष लागू रखा जाए।
सड़क हादसों में कमी लाने को क्रिटिकल कॉरिडोर चिन्हित होंगे
पुलिस आयुक्त ने बताया कि जेडएफडी (जीरो फैटेलिटी ड्रिस्ट्रिक्ट) कार्यक्रम के तहत मोदीनगर क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ रोड को क्रिटिकल कॉरिडोर घोषित किया गया है। इसी तर्ज पर अन्य मार्गों का भी चिन्हीकरण किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य, रिफ्लेक्टर-कैटआई लगाने, डिवाइडर समायोजन तथा भीड़भाड़ वाले नए कंजेशन पॉइंट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए गए।
सभी आॅटो और ई-रिक्शा को क्यूआर कोड जारी होंगे
पुलिस आयुक्त ने आॅटो और ई-रिक्शा संचालन में अव्यवस्था दूर करने के लिए निर्धारित रूट व स्टैंड व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। क्यूआर कोडिंग प्रक्रिया का विस्तार करते हुए सभी आॅटो-ई-रिक्शा को जल्द ही क्यूआर कोड उपलब्ध कराने, अतिरिक्त सीट, अवैध बंपर और अनधिकृत फिटिंग पर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें