Loni Police Station: पुलिस ने महिला हत्याकांड का किया भंडाफोड़, हत्यारा व पिस्टल उपलब्ध कराने वाले को पकड़ा

Loni Police Station: लोनी थाना पुलिस ने अशोक विहार कॉलोनी में 11 नवंबर को महिला की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले का मंगलवार को खुलासा करते हुए महिला की बेटी के दोस्त और पिस्टल उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने महिला के साथ भागने की योजना विफल होने पर वारदात को अंजाम दिया था। अशोक विहार कॉलोनी में 55 वर्षीय महिला नवासी अपने चार पुत्रों और दो पुत्रियों के साथ रहती थीं। पति याकूब की नौ माह पहले हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। उनके चारों पुत्रों और दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है, जबकि दो पुत्रियां अविवाहित हैं। दस नवंबर की रात वह घर के बाहर चारपाई डालकर सो रही थीं। देर रात करीब दो बजे तीन गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार सुबह मामले में महिला की बेटी के दोस्त शाकिब निवासी अमन गार्डन और शादाब निवासी अशोक विहार कॉलोनी को निठौरा अंडरपास से 50 मीटर पहले गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और तीन कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादी में सजावट का काम करता है। वह और मृतका की बेटी भागकर शादी करना चाहते थे। इसकी जानकारी मिलने पर महिला ने बेटी पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। इस कारण आरोपी ने उनकी हत्या कर दी। आरोपी शाकिब ने कहा कि महिला की मां उस पर बहुत सख्ती करती थीं। उसे घर के बाहर नहीं जाने देती थीं। रात में भी घर के ही बाहर चारपाई डालकर सोती थीं। कई बार प्रयास के बाद भी वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया।
आरोपी का कहना है कि युवती से शादी के लिए उसे मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिए शादाब को युवती की मां की हत्या करने का मकसद बताकर पिस्टल ली और देर रात घर के बाहर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: T20 India vs South Africa: भारत की शानदार जीत, अफ्रीका टी20आई का सबसे कम स्कोर पर सिमटा

यहां से शेयर करें