नोएडा स्टेडियम के आसपास रास्तों पर आज देखकर निकलें, बंद है ये सड़क

Noida News: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा की माताजी का निधन 27 नवंबर को होने के बाद आज नोएडा स्टेडियम में शोकसभा हो रही है। यहाँ वीवीआईपी और वीआइपी लोगो का आना जाना लगा रहेगा। जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा स्टेडियम के आसपास कि सड़कें बंद की है। ताकि ट्रैफिक जाम न लगे। डीसीपी ट्रैफिक की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया कि सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम में कार्यक्रम होना है। जिसमें विशिष्ट, अतिविशिष्ट महानुभाव के सम्मिलित होने की सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत आमजन को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के लिए निम्नानुसार यातायात डायवर्जन प्रस्तावित किया जाता है। आपातकालीन वाहन (चिकित्सीय और फायर सर्विस आदि) उपरोक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगे।

 

आमजन हेतु प्रस्तावित डायवर्जन

(1) रजनीगंधा चौक की ओर से सैक्टर 12.22.56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सैक्टर 10.21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सैक्टर 31.25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(2) सैक्टर 12.22.56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 57 चौराहा, गिझौड चौक से सैक्टर 31.25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(3) सैक्टर 12.22.56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 12.22.56 तिराहा से मैट्रों अस्पताल चौक, सैक्टर 8.10.11.12 चौक से हरौला / झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(4) डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलाइन्स चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सैक्टर 31.25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(5) सैक्टर 54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सैक्टर 31.25 चौक, निठारी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

(6) सिटी सेन्टर की ओर से एडोब / रिलाइन्स चौक की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी अण्डरपास से पूर्व बायें ओर से एनटीपीसी अण्डरपास से बायें टर्न कर एनटीपीसी अण्डरपास एवं सैक्टर 31.25 के मध्य बने यू-टर्न से यू-टर्न कर गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

 

यह भी पढ़ें: अवैध हुक्का बार से युवती समेत पांच आरोपी दबोचे

यहां से शेयर करें