प्रधानमंत्री मोदी ने ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल’ को बताया फिटनेस जागरूकता बढ़ाने वाला कदम

Fit India Sundays on Cycle

‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल’ के 51वें संस्करण में देशभर के पत्रकार रहे विशेष अतिथि

Fit India Sundays on Cycle: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में एक बार फिर फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल (Fit India Sundays on Cycle) पहल का ज़िक्र किया। इस राष्ट्रीय पहल का 51वां संस्करण भी आज देशभर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें जयपुर में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने नेतृत्व किया।

Fit India Sundays on Cycle

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “कई लोग फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल जैसे कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। ये सभी फिटनेस को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण प्रयास हैं।”

पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राठौर ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने में प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास उल्लेखनीय है। कर्नल राठौर ने कहा, “दुनिया में बहुत कम प्रधानमंत्री होते हैं जो अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए इतने अधिक आह्वान करते हों। नरेंद्र मोदी जी ने फिट इंडिया को लेकर लगातार प्रेरित किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “तेल की खपत कम करने से लेकर मिलेट्स (श्री अन्न) अपनाने, मोटापे से लड़ने और योग, रनिंग व साइक्लिंग को बढ़ावा देने तक—प्रधानमंत्री का हर संदेश फिट रहने के लिए प्रेरित करता है। आज जयपुर में करीब 1000 बच्चे इसमें हिस्सा ले रहे हैं और उनके लिए साइकिलें भी उपलब्ध कराई गई हैं।”

पत्रकारों ने भी बढ़ाया कदम

फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल के 30 नवंबर संस्करण में देशभर के पत्रकारों ने अपने-अपने राज्यों से इस पहल में हिस्सा लिया। साथ ही, जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में फिट इंडिया ज़ोन भी स्थापित किया गया, जिसमें ज़ुम्बा, फिटनेस चैलेंज, साइक्लिंग ज़ोन और मानसिक-शारीरिक फिटनेस आकलन जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं।

दिसंबर 2024 में हुई थी शुरुआत

यह पहल दिसंबर, 2024 में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के मार्गदर्शन में शुरू हुई थी। यह प्रधानमंत्री मोदी के संदेश “फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़” और “फाइट अगेंस्ट ओबेसिटी” को आगे बढ़ाती है। आज, यह अभियान सच्ची जन-भागीदारी आंदोलन बन चुका है। देशभर में 4000 से अधिक नमो फिट इंडिया साइकिलिंग क्लब्स और लाखों नागरिक हर रविवार नियमित रूप से इसमें हिस्सा लेते हैं।

राजस्थान के बीकानेर से भी उत्साह

बीकानेर में नमो क्लब बीकानेर और बीकानेर साइक्लिंग क्लब ने 30 किमी लंबी रविवार राइड आयोजित की, जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राइड को अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट दयालाराम सारण ने हरी झंडी दिखाई।

साई और खेलो इंडिया केंद्रों में भी सक्रियता

खेल प्राधिकरण (साई) के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर्स—असम के कोकराझार, पंजाब के जगतपुर व बादल, मणिपुर के उट्लौ, लद्दाख के कारगिल सहित कई केंद्रों पर भी हर रविवार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, कई खेलो इंडिया केंद्रों और 23 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में भी फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल नियमित रूप से हो रहा है। फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल अब एक राष्ट्रीय फिटनेस क्रांति का रूप ले चुका है, जो सड़कों को जनता के लिए वापस लाने और हर नागरिक में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश मजबूती से देता है।

Fit India Sundays on Cycle

घरेलू सर्राफा बाजार में जोरदार तेजी का रुख बरकरार, सोना और चांदी की बढ़ी चमक

यहां से शेयर करें