Lucknow/Ghaziabad news लखनऊ स्थित नगरीय निकाय निदेशालय के सभागार में विकसित उत्तर प्रदेश ‘विकसित भारत @2047’ कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर निगम की विकास गति और भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि 2047 तक गाजियाबाद देश का एक पूर्ण आत्मनिर्भर नगर निगम बनेगा।
नगर आयुक्त ने प्रमुख योजनाओं,स्मार्ट सिटी मिशन,अमृत योजना,स्वच्छ भारत मिशन,सीएम ग्रिड,स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण, तथा निगम की हाई-टेक प्रशासनिक पहल का विस्तृत विवरण भी दिया।
उन्होंने बताया कि महापौर सुनीता दयाल के कुशल नेतृत्व में गाजियाबाद तेजी से स्मार्ट, हरित और आत्मनिर्भर शहर की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
नगर आयुक्त ने कहा कि गाजियाबाद नगर निगम उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है। निर्माण कार्यों की रफ्तार बढ़ी है और दैनिक कार्यशैली में तकनीकी नवाचारों को शामिल किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक दक्षता में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है।
नगर आयुक्तों ने गाजियाबाद के अलावा लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी और वाराणसी के भी विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत 2047 के लिए अपनी योजनाएं साझा कीं।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि नगर निकायों के बीच विकास की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
नगर आयुक्त मलिक ने विश्वास जताया कि 2047 तक गाजियाबाद नगर निगम उत्तर प्रदेश का सबसे बेहतर और पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर निकाय बनकर उभरेगा।

Lucknow/Ghaziabad news
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:नगरायुक्त

Ghaziabad newsनगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि निगम टीम बीएलओ (बीएलओ ) के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाताओं की पहचान, फॉर्म भरवाने और एसआईआर फॉर्म एकत्र करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
उन्होंने ने बताया कि मतदाताओं और बीएलओ के बीच समन्वय स्थापित करने में नगर निगम की टीम प्रभावी सहयोग कर रही है , जिससे पुनरीक्षण कार्य में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग के सफाई नायक, सेनेटरी इंस्पेक्टर और खाद्य सुरक्षा निरीक्षक भी अभियान में सहयोग दे रहे हैं। नगर आयुक्त ने वरिष्ठ और जोनल प्रभारियों की बूथवार ड्यूटी लगाई थी, ताकि हर क्षेत्र में कार्य की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके।
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने अर्चना और संजय कॉलोनी में मॉनिटरिंग की। अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव ने नंदग्राम क्षेत्र के 25 बूथों का निरीक्षण किया।
उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज ने इंदिरापुरम क्षेत्र में कार्यों को गति दी।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

