Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार को रोड स्वीपिंग गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में कूड़ा होने के कारण काफी धुआं उठने लगा। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ देर के लिए इलाके में यातायात भी रोकना पड़ा। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में क्रेन की मदद से गाड़ी को साइड में कर दिया गया। सीएफओ प्रदीप चैबे ने बताया कि रोड स्वीपिंग गाड़ी गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास चल रही थी, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगते ही चालक ने तुरंत गाड़ी साइड में लगाई और बाहर आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। लगभग 20 मिनट में आग बुझा दी गई। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यातायात दोबारा सुचारू कर दिया गया।
यह भी पढ़े : जूते के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

