Ghaziabad news नगर निगम गाजियाबाद द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की जोन-वार टीमें घर-घर जाकर बीएलओ (बीएलओ ) के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाताओं से सीधे संपर्क कर रही हैं। इससे बीएलओ और मतदाता के बीच मजबूत कड़ी बन रही है और अभियान को नई गति मिल रही है।
नगर आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे एसआइआर फॉर्म तत्काल भरकर अपने संबंधित बीएलओ या सफाई नायक को दें, ताकि डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया शीघ्रता से आगे बढ़ सके।
नगर आयुक्त ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए मतदाता समय पर फॉर्म भरकर उपलब्ध कराएं ताकि उनका नाम सही रूप में मतदाता सूची में दर्ज हो सके।
सफाई नायक एसआईआर में बीएलओ का कर रहे सहयोग
Ghaziabad news एसआईआर के कार्य में तेजी लाने के लिए नगर निगम कर्मचारी भी बीएलओ के साथ लगाए गए हैं। वह घर-घर जाकर लोगों से एसआईआर का फॉर्म भरकर जमा करा रहे हैं। नगर आयुक्त ने मतदाताओं से फॉर्म जमा करने की अपील की है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग के लिए घर-घर भेजा जा रहा है। सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सफाई नायक बीएलओ का सहयोग कर रहे हैं। घर जाकर फॉर्म एकत्रित कर रहे हैं। निगम के 41 कर्मचारी बीएलओ का कार्य कर रहे हैं। 150 से अधिक सफाई नायक भी विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग कर रहे हैं। पांचों जोन के अलावा इंदिरापुरम क्षेत्र में भी कर्मचारी एसआईआर का कार्य देख रहे हैं।

Ghaziabad news

