Noida News: नोएडा पुलिस आज कल ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिये डंडा नहीं बल्कि मोबाइल चल आ रही है। यातायात माह चल रहा है, ऐसे में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबंधित दिख रही है। इस क्रम में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में रुयातायातऋमाह 2025 के अवसर पर यातायात पुलिस द्वारा आज यानी दिनांक 25.11.2025 को अभियान चलाकर मैनुअल 3850 चालान एवं आईएसटीएमएस कैमरों द्वारा 6211 वाहनों के कुल 10061 ई-चालान की कार्यवाही की गई। इसके अलावा 23 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई। वहीं, रजनीगंधा चैक, हरिदर्शन चैकी मार्ग पर ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा चालकों तथा झुंडपुरा चैक, सेक्टर-12/22 चैक, सेक्टर-10 मार्ग पर प्रचार प्रसार वाहन पर लगे एलईडी के माध्यम से आमजन को यातायात नियमोंध्संकेतों, गोल्डन आवर्स, राहवीर योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
चालानों का विवरण
बिना हेलमेट-3740
मोबाइल फोन-53
बिना सीट बेल्ट-194’
दोषपूर्ण नंबर प्लेट-193
ओवर स्पीड-488
बिना प्रदूषण जांच-712
यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने किया ऐसे काॅल सेंटर का खुलासा जो कर देगा हैरान परेशान

