डीएपी खाद की किल्लत से निवाड़ी के किसान परेशान

Modinagar news   डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं होने से कस्बा निवाड़ी के किसानों को सरसों व गेहूं की बुवाई करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि करीब 20 दिनों से कोआॅपरेटिव सोसाइटी निवाड़ी पर डीएपी न होने से किसान परेशान है। किसान जब भी कोआॅपरेटिव सोसाइटी निवाड़ी पर जाते है तो अधिकतर कोआॅपरेटिव सोसाइटी बंद मिलती है। किसानों को प्राइवेट दुकानों से महंगी दर पर डीएपी खरीदनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द डीएपी खाद की आपूर्ति न की गई तो तहसील मोदीनगर उप जिलाधिकारी दफ्तर पर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी के नेतृत्व में वीरवार को कोआॅपरेटिव सोसाइटी निवाड़ी पर विरोध प्रदर्शन डीएपी खाद जल्द से जल्द मुहैया कराने की मांग की।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी, मोदीनगर तहसील कंपाउंड क्षेत्र अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, भाकियू नगर अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, अमित कुमार, मदनलाल फौजी,निक्कू त्यागी, जय भगवान फौजी, अंकित कुमार, मनीष कुमार,सुबोध त्यागी सचिन त्यागी मौजूद रहे।

Modinagar news

यहां से शेयर करें