पपराज़ी को खिलाया अपना दोसा, पूछा – “क्या खाओगे आप लोग?”

Dhanashree Verma News: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और मशहूर कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा एक बार फिर अपनी सादगी और ज़मीन से जुड़े स्वभाव की वजह से सुर्खियों में हैं। बुधवार को मुंबई में एक व्यस्त शेड्यूल के बीच वे अपने पुराने पसंदीदा दोसा स्टॉल पर नज़र आईं और वहाँ मौजूद पपराज़ी के साथ ऐसा बर्ताव किया कि हर कोई उनका फैन हो गया।

ब्लैक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट और मैचिंग जैकेट में बेहद स्टाइलिश लग रही धनश्री जैसे ही स्टॉल पर दोसा लेने पहुंची, पपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। लेकिन धनश्री ने न तो नाराज़गी दिखाई और न ही जल्दी में निकलने की कोशिश की। बल्कि उन्होंने मुस्कुराते हुए अपना प्लेट आगे बढ़ाया और कहा,
“दोस्तों, लो रख लो… खा लो प्लीज़!”

वीडियो में साफ़ सुनाई दे रहा है कि वे बार-बार ज़िद कर रही हैं, “खा लो ना… लंच टाइम है, दोसा खाओ!” यहाँ तक कि उन्होंने हँसते हुए बताया कि उनका कॉलेज पास में ही था, इसलिए यह स्टॉल उनका ऑल-टाइम फेवरेट है। एक पपराज़ी से उन्होंने पूछा भी, “तुम लोग क्या खाओगे? दोसा?”

पपराज़ी ने जब पूछा कि इतनी भीड़ में भी इतना कूल कैसे रह लेती हैं, तो धनश्री ने हँसकर कहा, “अरे यहाँ इवेंट के लिए आई थी, बिना यहाँ का दोसा खाए कैसे जा सकती हूँ!”

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं:
• “धनश्री जैसी ग्रेस और सादगी बहुत कम देखने को मिलती है”
• “तलाक के बाद भी इतना पॉजिटिव और काइंड रहना आसान नहीं होता, रिस्पेक्ट ✊
• “ये है असली स्टारडम – बिना नखरे, बिना अकड़”

ग़ौरतलब है कि कुछ महीने पहले धनश्री ने युजवेंद्र चहल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि शादी के दूसरे महीने में ही उन्हें धोखा मिल गया था। उस मुश्किल दौर के बाद भी वे लगातार काम और पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ रही हैं, और यह छोटी-छोटी घटनाएँ साबित करती हैं कि जनता का प्यार उनके साथ बरकरार है।

फिलहाल धनश्री के इंस्टाग्राम पर 60 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और हर नई रील या पब्लिक अपीयरेंस के साथ उनका क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है।
सच में, दोसा से लेकर दिल तक – धनश्री हर चीज़ लुटा देती हैं! ❤️

यहां से शेयर करें