शाहबेरी के बाद गांव नगला हुकम सिंह में कमजोर इमारत की वजह से हुआ हादसा, गई चार जान, नोएडा में अब भी इंतजार

Greater Noida: गाँव की जमीन पर लगातार फ्लैट बनाकर बेचने का सिलसिला जारी है। ये वो सब जमीन है जो प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आती है लेकिन भू माफियाओं ने कब्जा करके की ऊँची ऊँची इमारतें बना दी हैं। ऐसे में हादसे भी हो रहे हैं, लोगों की जान भी जा रही है, लेकिन प्राधिकरणों की नींद नहीं टूट रही। ग्रेटर नोएडा के गांव शाहबेरी में पाँच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी। ठीक उसी तरह से अब यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत नगला हुकुम सिंह गाँव में ऐसा हादसा हुआ है। जिसमें 4 लोगों की जान गई है। यह स्पष्ट नही हो पाया है कि ये व्यक्ति केवल अपने रहने के लिए निर्माण कर रहा था या फिर फ्लेट बनाकर बेचने की तैयारी थी। इतना जरुर है कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में भी लगातार आ इस तरह से अवैध निर्माण हो रहा है। जिसका न तो कोई नक्शा पास होता है और न ही किसी प्रकार के नियमों का पालन किया जाता है। गांव बरोला, सलारपुर, हाजीपुर, भंगेल, सुलतानपुर, सोरखा आदि में फ्लेट बनाकर बेचने का क्लचर बहुत ज्यादा प्रचलित है। ऐसे में कहा जा सकता है कि नोएडा प्राधिकरण को इन्तजार बड़े हादसे का इंजार है। कार्रवाई के नाम पर केवल फाइलों में नोटिस और फिर एफआईआर करा दी जाती है लेकिन मौके पर अवैध निर्माण चलता रहता है।

नगला हुकम सिंह गांव के हादसे में चार की मौत
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्रातर्गत स्थित ग्राम नगला हुकम सिंह में महावीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह के निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल के लेंटर की शटरिंग खोलते समय लेंटर गिर गया था।
मृतकों का विवरण
1.जीशान पुत्र जाहिद उम्र करीब 22 वर्ष
2.शाकिर पुत्र सरफराज उम्र करीब 38 वर्ष
3.कामिल पुत्र सरफराज उम्र करीब 20 निवासीगण मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर
4.नदीम पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कालछिना, मोदीनगर, गाजियाबाद को यहां से रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था जिन्हें चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।

घायल लोगों का विवरण
1.दानिश पुत्र आशिक उम्र करीब 21 वर्ष निवासी शेखपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़,
2.फरदीन पुत्र सरफराज उम्र करीब 18 वर्ष मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती थाना जेवर गौतमबुद्धनगर, दोनों व्यक्ति उपचार के उपरान्त अपने घर जा चुके है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस का कहना है कि इस घटनाक्रम के सम्बन्ध में थाना रबूपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान ने अंधेरी में 30.45 करोड़ रुपये के दो ऑफिस खरीदे

यहां से शेयर करें