Greater Noida Murder Case Work Out By Central Noida Zone Police । सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मिली युवक की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए वीरवार को पुलिस और सीआरटी टीम ने एक दर्जी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव पोखरपुर थाना डिबाई बुलंदशहर निवासी ओमपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कैंची (आलाकत्ल) और मृतक की चप्पल बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार 3 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के गांव पाली जाने वाली सड़क के पास एक अज्ञात शव मिला था। मौके पर शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की थी। बाद में मृतक की पहचान अंकित (25) निवासी गांव श्यौराजपुर के रूप में हुई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का बयान
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जांच के लिए गठित टीमों ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से सुराग जुटाए। लगातार प्रयासों के बाद जांच टीम को घटनास्थल के पास से मृतक की एक चप्पल मिली। जिससे यह संकेत मिला कि मृतक की हत्या अन्य स्थान पर नहीं बल्कि उसी क्षेत्र में हुई थी। तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने वीरवार को संतोषनगर कॉलोनी सूरजपुर में रहने वाले आरोपी ओमपाल को गांव भनौता कट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ओमपाल ने बताया कि मृतक अंकित तिलपता स्थित सौरभ कॉम्प्लेक्स में सफाईकर्मी था। जबकि ओमपाल वहीं दर्जी की दुकान चलाता है। घटना वाले दिन अंकित शराब के नशे में था। उसके सात हजार रुपये गायब हो गए थे। अंकित ने ओमपाल पर चोरी का आरोप लगाया था। बात बढ़ने पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन किसी तरह लोगों ने मामला शांत करा दिया था। रात में जब ओमपाल दुकान बंद कर अपने घर लौटने लगा, तो अंकित उसके पीछे-पीछे चल पड़ा। रास्ते में फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि अंकित ने ओमपाल और उसकी पत्नी के खिलाफ अपशब्द बोले, जिससे ओमपाल भड़क गया। गुस्से में उसने अपने पास रखी कैंची से अंकित के गले पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद मृतक की चप्पल साथ ले गया था आरोपी
पुलिस जांच में पता चला है कि घटना के दिन मृतक के पैसे कहीं गिर गए थे। उसका अबतक नहीं पता चला है। घटना के दिन मृतक नशे में था। रात करीब नौ बजे दुकान बंद करने के बाद वह ओमपाल से विवाद कर रहा था। यही कारण रहा कि आरोपी उसे बहाने से नाले के पीछे झाड़ियों में ले गया। वहां ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। मृतक की शादी नहीं हुई थी। अंकित की हत्या के बाद ओमपाल ने शव को गांव पाली रोड पर नाले के किनारे फेंक दिया और घर भाग गया था।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनावः एक बार फिर से एनडीए ने लहराया परचम, जदयू होगी सबसे बड़ी पार्टी

