Noida News: उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मेधा रूपम से मिला और नोएडा के व्यापारियों को हो रही विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में हुई मुलाकात के दौरान भंगेल-बरौला एलिवेटेड रोड, नोएडा अथॉरिटी, जीएसटी विभाग और ट्रैफिक पुलिस से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए।
व्यापारी शिवा चौहान ने बताया कि एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य और सुविधाओं के अभाव में व्यापारी अपनी आजीविका चलाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में कई दुकानदार पलायन करने को मजबूर हुए हैं, और विश्वविख्यात पत्थर मार्केट लगभग समाप्ति की कगार पर है। व्यापारियों ने मांग की कि एलिवेटेड रोड जल्द खोला जाए और बाजारों में उचित पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
व्यापारी मनीष शर्मा ने होशियारपुर क्षेत्र में चार यू-टर्न के कारण बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया और पीएनबी बैंक के सामने वाले यू-टर्न को बंद करने की मांग जिलाधिकारी से की।
प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस सड़क पर खड़ी गाड़ियों का चालान तो करती है, लेकिन नोएडा अथॉरिटी द्वारा पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बाजारों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।
प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने सड़कों पर खड़ी लावारिस गाड़ियों को हटवाने की मांग करते हुए कहा कि इन गाड़ियों से जाम लगता है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
वहीं, प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से होकर नोएडा की ओर आने वाली बसें और बाहरी वाहन आरटीओ नियमों का उल्लंघन करते हैं, लेकिन कार्रवाई स्थानीय व्यापारियों तक ही सीमित रहती है। उन्होंने बाहरी वाहनों पर समान कार्रवाई की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैनने कहा कि नोएडा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है, जिसमें शासन और प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जिलाधिकारी मेधा रूपम की सराहना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला और स्वदेशी व्यापार मेला जैसे आयोजन नोएडा और ग्रेटर नोएडा को प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनाने की दिशा में मजबूत कदम हैं।
यह भी पढ़ें: केरल की आशा वर्कर्स 265 दिनों के बाद सचिवालय के सामने करेंगी धरना समाप्त लेकिन जिला स्तर पर जारी रहेगा संघर्ष

