आईटी कंपनी के मैनेजर का दिन दहाड़े अपहरण


नोएडा। शहर में बदमाशों के मन में पुलिस का कितना खौफ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेक्टर-63 स्थित डी-242 में आईटी कंपनी के अंदर घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने मैनेजर का अपहरण कर लिया और दस लाख की फिरौती मांगने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई और बदमाशों ने पुलिस को पीछे आता देख अपराधी वहां सेभाग निकले। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन आकाश श्रीवास्तव पुत्र विवेकानंद की कंपनी मेट्रो इन्फो सॉल्यूशन में 6-7 हथियारबंद बदमाश घुस आए और यहां मौजूद कंपनी के मैनेजर परितोष गौरव को जबरन गाड़ी में खींच कर ले गए। उसे छोडऩे के एवज में बदमाशों ने दस लाख रुपए मांगे। इस संबंध में आकाश ने थाना फेस-3 पुलिस को सूचना दी। पुलिस को पीछा करता देख बदमाश परितोष वो रास्ते पर छोड़ कर भाग निकले।

यहां से शेयर करें