नेता वोट और चैनल टीआरपी के लिए कुछ भी करेंगे


नोएडा। वोट पाने के लिए नेता चुनाव के इस दौर में कुछ भी करने को तैयार हैं। काम कुछ किए नहीं है इसलिए मतदाताओं को बरगलाने के लिए नेता बदजुबानी और आरोप-प्रत्यारोप में लगे हैं। कुछ न्यूज चैनल भी अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए इसी तरह की हरकतों मे लगे हैं।
टीआरपी बढ़ाने के लिए डिबेट में मारपीट कराना सबसे सस्ता और सुलभ हथकंडा है। दो दिन पूर्व एक चैनल में डिबेट चल रही थी इसी दौरान बीजेपी की तरफ से बैठी महिला उठी और मुस्लिम स्कॉलर के साथ कथित तौर पर बिना कारण ही मारपीट शुरू दी। स्कॉलर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और संबंधित थाना सेक्टर-58 में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद दूसरे पक्ष ने भी उल्टा स्कॉलर पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां से शेयर करें

One thought on “नेता वोट और चैनल टीआरपी के लिए कुछ भी करेंगे

  1. I like to read the paper Jai Hind Janab because of its vast coverage. News from every nook and corner of Noida and UP are published very nicely

Comments are closed.