उत्तर प्रदेश के करीब 45 लाख गन्ना किसानों को अब फायदा मिलने वाला है। सरकार की और से किसानों के लिए खुशियों की सौगात मिली है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा,गन्ने की कीमतों में 30 रुपये का इजाफा किया गया है और अब गन्ना कीमत 400 रुपये कुंतल हो गया है। अगेती प्रजाति की कीमत 370 से बढ़कर 400 और सामान्य प्रजाति की कीमत 360 से बढ़ाकर 390 रुपया हो गई है। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की मौज आ गई है। हालांकि इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि शुगर मिल मालिक किसानों को समय से भुगतान नहीं करते हैं। ऐसे में सरकार को शुगर घर मिल मालिकों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। माना जा रहा है कि गन्ने के रेट में की गई बढ़ोतरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ विजन में शामिल हैं, जिसके तहत किसानों की आय दोगुना करने की बात कही गई है।

