करंट से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल में धरना प्रदर्शन

Greater Noida News: दनकौर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आर्थिक सहायता की मांग की। गुरुवार को कस्बे के लोगों ने अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

बिलासपुर कस्बा निवासी 25 वर्षीय वसीम और उसके चाचा 35 वर्षीय तौहीद बुधवार को अपने घर के पास गुल्ली-डंडा खेल रहे थे। गुल्ली एक घर की छत पर चली गई थी। जब वसीम उसे उतारने छत पर पहुंचा, तो वह 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। उसे बचाने की कोशिश में चाचा तौहीद भी बुरी तरह झुलस गए।

दोनों को दनकौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वसीम की मौत हो गई। तौहीद का इलाज अभी भी जारी है। परिवार का आरोप है कि बिजली के तार घरों से काफी करीब होकर गुजर रहे थे। इन तारों को हटाने की मांग पहले भी कई बार की जा चुकी थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

वसीम की मौत के बाद गुरुवार को मृतक के परिजनों और कस्बे के लोगों ने अस्पताल में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हो सका। गुरुवार शाम गमगीन माहौल में मृतक वसीम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, उनके चाचा तौहीद का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: एनटीपीसी दादरी में सामूहिक सुरक्षा पेप टॉक का भव्य आयोजन, सभी कर्मचारी एवं संविदा कर्मी को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

यहां से शेयर करें