दीपोत्सव: ऐतिहासिक स्थल, मुख्य मार्ग, ग्रीन बेल्ट और चौक -चौराहे लाइटों से जगमगाए 

Ghaziabad news  दीपावली के स्वागत में गाजियाबाद शहर रोशनी की चादर में लिपट गया है। नगर निगम के निर्देश प प्रमुख चौराहों, मार्गों और ऐतिहासिक स्थलों को रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों और आकर्षक डेकोरेशन से सजाया गया है, जो शहरवासियों और आगंतुकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।
महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुö विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में नगर निगम के प्रकाश विभाग ने दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की ठान ली। नगर निगम मुख्यालय को पहली बार एलईडी पिक्सल प्रोग्रामिंग वाली बिजली बचाने वाली लाइटों से सजाया गया है, जो हर राहगीर को रुकने और सेल्फी लेने को मजबूर कर रही हैं।
नगर आयुö ने बताया कि कलेक्ट्रेट रोड पर बनाए गए एलईडी लाइटिंग गेट, हापुड़ चुंगी चौराहा, ठाकुरद्वारा रोड, अंबेडकर रोड, मोहन नगर एलिवेटेड रोड, वसुंधरा रोड, पुराना बस अड्डा और शहीद स्थल समेत शहर के तमाम प्रमुख स्थल सजाए गए हैं। वहीं, डासना गेट, दिल्ली गेट, जवाहर गेट और सिहानी गेट जैसे ऐतिहासिक स्थलों को भी खास रोशनी से नहलाया गया है। अपर नगर आयुö जंग बहादुर यादव को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि  प्रकाश प्रभारी आश कुमार ने बताया कि पूरे गाजियाबाद को दीपावली तक रोशनी से चमकता रहेगा। ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में भी रंग-बिरंगी लड़ियां लगाकर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है। साफ-सफाई को लेकर भी नगर निगम सक्रिय है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें नाइट स्वीपिंग के जरिए बाजारों की स्वच्छता सुनि›ित कर रही हैं।
नगर आयुö ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में व्यापारियों के सहयोग की सराहना की है।

Ghaziabad news

 

यहां से शेयर करें