मोहित हत्याकांड का खुलासा एक गिरफ्तार


ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी पुलिस ने मोहित भाटी हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। मालूम हो कि सपा नेता मुकेश भाटी का बेटा मोहित भाटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सुपरवाइजर का काम करता था।
मोहित का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था पुलिस ने इस मामले में लोहारी गांव के पुनीत को गिरफ्तार किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आपसी रंजिश के कारण मोहित की हत्या की गई है। पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का खुलासा होते ही इस मामले में मीडिया को बताया जाएगा। आज शाम दोहपर बाद इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

यहां से शेयर करें

25 thoughts on “मोहित हत्याकांड का खुलासा एक गिरफ्तार

Comments are closed.