एक दिन की बीडीओ बनीं छात्रा गौरांगी, मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण का प्रेरक उदाहरण

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा  जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन और जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को दादरी ब्लॉक कार्यालय में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, दादरी की कक्षा 11 की छात्रा गौरांगी को एक दिन का ब्लॉक डेवलपमेंट आॅफिसर (बीडीओ) बनाया गया।

गौरांगी ने कार्यभार संभालते ही ब्लॉक कार्यालय की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक जिम्मेदारियों और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर मैनेजर रिंकी रानी, जिला मिशन कोआॅर्डिनेटर मीनाक्षी सहित ब्लॉक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। उपस्थित अधिकारियों ने बालिकाओं को समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और नेतृत्व कौशल का विकास करना है। इस अवसर पर छात्रा गौरांगी ने कहा कि यह अनुभव मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। इससे मुझे समझ आया कि प्रशासनिक कार्यों में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता कितनी आवश्यक है। कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने गौरांगी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से बालिकाओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होता है।

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले घमासान, सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर तनातनी

यहां से शेयर करें