मॉर्निंग वॉक बनीं आखिरी वाॅकः लोगों को कार ने रौंदा, तीन की मौत

Ghaziabad News: घर से निकले थे कि स्वास्थय अच्छा रहेगा और आयु लंबी होगी, लेकिन एक बेकाबू कार ने पल भर में सब कुछ खत्म कर दिया। आज सुबह गाजियाबाद में राकेश मार्ग पर जबरदस्त हादसा हुआ। बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले कई लोगों को रौंद दिया। इस दौरान तीन की मौत हो गई।इसमें सावित्री देवी 60 वर्ष और 56 वर्षीय मीनू प्रजापति निवासी न्यू कोट गांव की मौत हो गई। जबकि विपिन शर्मा निवासी श्याम विहार कॉलोनी और न्यू कोट गांव निवासी कमलेश शर्मा घायल हो गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कमलेश शर्मा की मौत हो गई।

एसीपी उपासना पांडे का बयान
एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि कार चालक की पहचान नेहरू नगर निवासी मंजुल के रूप में हुई है। चालक भी घायल हुआ है। जानकारी मिली है कि वह बुलंदशहर से लौट रहा था। नींद की झपकी आने की वजह से यह दुर्घटना हुई। कार पहले डिवाइडर से टक्कराई, इसके बाद उसने लोगों को रौंदा। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अस्पताल के अंदर चालक को भी अरेस्ट किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: बरेली में झुमका नही सियासत की जमीन की तलाश, सपा नेताओं किए गए हाउस अरेस्ट

यहां से शेयर करें