Murder in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आयी है।जिसमें एक व्यक्ति ने पत्नी और साले की हत्या करने के बाद ख़ुद भी जान दे दी। फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ़तीश कर रही है अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि आख़िर इतनी बड़ी वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है। दोनों की इस पत्थर से कुचलकर हत्या की उसके बाद ख़ुद फाँसी लगा ली।
मिली जानकारी के पप्पू लाल (22) गजरौला (पीलीभीत) का रहने वाला था। पिछले 10 दिनों से वह अपने ससुर नारायण लाल के घर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा जलालपुर में रह रहा था। नारायण लाल और उनकी पत्नी रोज की तरह आज यानी सोमवार को काम पर गए थे। घर पर पप्पू लाल, उसकी पत्नी जसवंती (21) और 6 साल का साला तेज प्रकाश मौजूद थे।
पत्थर कुचल कर की हत्या
शाम करीब 4.30 बजे पप्पू का पत्नी जसवंती से झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी पर पत्थर से हमला कर दिया। उसे हत्या करते देखकर साला तेज प्रकाश चिल्लाया, पप्पू ने उसे भी पत्थर से हमला कर मार डाला। इसके बाद पप्पू कमरे में गया और पंखे से फंदा लगाकर उससे लटक गया।
जांच में पता चला है कि पप्पू की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। वह काफी तनाव में था। माना जा रहा है कि इसी तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया- यह घटना सोमवार शाम करीब 4.30 बजे हुई, जब नारायण लाल और उनकी पत्नी काम पर गए थे। उनके दामाद पप्पू लाल ने अपनी पत्नी और 6 साल के साले को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद पप्पू लाल ने भी सुसाइड कर लिया।फ़िलहाल पुलिस पता लगा रही है कि पप्पू लाल ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया क्योंकि मौक़े से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

