मेडिकल स्टोर से घर जा रहे व्यक्ति को चाकू मारा, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Dadri News: कोतवाली दादरी क्षेत्र के अंतर्गत दो युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया। पुलिस के मुताबिक रूपसिंह भाटी पुत्र स्वर्गीय सूरजमल भाटी निवासी राजनगर, गाजियाबाद रेलवे रोड़ दादरी के पास से अपने मेडिकल स्टोर से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति पीछे से पैदल आकर उनकी पीठ पर चाकू मारकर भाग गए। घायल का प्राथमिक उपचार कराया गया है, जिसकी स्थिति सामान्य है।
पुलिस पूछताछ में सामने आई ये वजह
घायल द्वारा पूछताछ के दौरान पर बताया कि दादरी मेडिकल एसोसिएशन को लेकर उनका विवाद अन्य मेडिकल स्टोर के मालिक विनोद पुत्र रघुवीर निवासी नहर बाईपास, दादरी से चल रहा है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

 

यह भी पढ़ें: रोटरी क्लब में हुआ कैटरेक्ट सर्जरी प्रोजेक्ट का शुभारंभ, आंखों को ऐसे मिलेगा लाभ

यहां से शेयर करें