Ghaziabad news जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने राजनगर एक्सटेंशन में सड़क विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बुधवार को विभागों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जीडीए वीसी ने कहा कि बंधा रोड से नूर नगर तक 18 मीटर चौड़ी सड़क पर मिट्टी भराई और सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा, रिवर हाईट सोसाइटी के पास 24 मीटर चौड़ी सड़क पर भी मिट्टी भराई एवं सीवर लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। राजनगर एक्सटेंशन की ग्राम सिकरोड से मेरठ रोड तक 900 मीटर लंबाई तक सड़क निर्माण का शुभारंभ विधायक ने नारियल तोड़कर कर दिया। हम-तुम रोड के चौड़ीकरण के लिए भूमि अर्जन तेजी से किया जा रहा है, भूमि उपलब्ध होते ही कार्य शुरू किया जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन की लाइफ लाइन मानी जाने वाली आउटर रिंग रोड की चौड़ाई अब 45 मीटर से बढ़ाकर 60 मीटर करने का सर्वे पूरा हो चुका है। भूमि अधिग्रहण होते ही सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा। हिमालयन सोसाइटी के पीछे 24 मीटर सड़क पर आ रही बाधाओं को भी शीघ्र दूर करने के आदेश दिए गए। अग्रवाल हाईट से भटटा नंबर 5 तक 30 मीटर सड़क निर्माण कार्य में किसानों से बातचीत कर बंद पड़े कार्य को पुन: शुरू करने का आश्वासन दिया गया। श्रीराम हाईट सोसाइटी से भटटा नंबर 5 तक 45 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए निविदाएं प्राप्त हो चुकी हैं। प्रशासनिक मंजूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा, क्षेत्र की आंतरिक सड़कों जैसे सोना पैलेस से आशियाना चौक तक, गुलमोहर गार्डन के पीछे वाले गेट, जीडी गोयनका स्कूल के सामने स्टेडियम जाने वाली सड़क और अजनारा फ्रेग्रेन्सी तक 45 मीटर चौड़ी सड़क का सुदृढ़ीकरण भी किया जाएगा। गोल चक्कर चौराहे से अग्रवाल हाइट के आगे तक 30 मीटर चौड़ी सड़क का सुदृढ़ीकरण भी शामिल है।
प्राधिकरण विकास कार्य कराने के लिए प्रतिबद्ध: वीसी
वीसी अतुल वत्स ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद राजनगर एक्सटेंशन की बड़ी आबादी को सड़क जाम से राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा।
कहा कि प्राधिकरण पूरी तेजी के साथ कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
Ghaziabad news

