डीएम ने तीन स्थानों पर अलग-अलग आपदा प्रबंधन की तैयारियों का कराया अभ्यास

Ghaziabad news  उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूपीएसडीएमए) एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को जनपद के तीन विभिन्न स्थलों पर आपदा मॉकड्रिल का आयोजन कया। यह अभ्यास सुबह 10 बजे 7.1 तीव्रता के भूकंप की काल्पनिक सूचना के आधार पर शुरू किया गया, मॉक ड्रिल में आपदा से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
गाजियाबाद के जीटी रोड स्थित आॅप्युलेंट मॉल में अग्निकांड की काल्पनिक आपदा पर फायर ब्रिगेड,पुलिस,स्वास्थ्य विभाग,सिविल डिफेंस और आपदा मित्रों ने संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्यों का अभ्यास किया। आम नागरिकों को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक कदमों व सुरक्षित निकासी के तरीके सिखाए गए।
इधर मोदीनगर स्थित शुगर मिल में कैमिकल रिसाव की काल्पनिक स्थिति पर मॉक अभ्यास किया गया।
एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ,फायर सर्विस एवं अन्य विभागों ने रिसाव से प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय निवासियों को मास्क, गीले कपड़े और निकासी मार्ग जैसी जीवनरक्षक तकनीकों का अभ्यास कराया गया।
स्कूल में भूकंप पर “डक, कवर एंड होल्ड” का कराया अभ्यास
लोनी इंटर कॉलेज में भूकंप आपदा की स्थिति में इमारत ढ़हने की काल्पनिक घटना के आधार पर मॉकड्रिल कराई गई। एसडीआरएफ, पुलिस,स्वास्थ्य विभाग,एनसीसी ,स्काउट्स* और स्वयंसेवी संगठनों ने खोज व बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों व नागरिकों को “डक, कवर एंड होल्ड” तकनीक का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
आम नागरिकों की भागीदारी से ही संभव है प्रभावी आपदा प्रबंधन
जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने मॉकड्रिल के सफल समन्वयन के लिए डीडीएमए और यूपी एसडीएमए की सराहना करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन सिर्फ सरकारी तंत्र की जिÞम्मेदारी नहीं है, बल्कि आम नागरिकों की सहभागिता उतनी ही महत्वपूर्ण है। मॉकड्रिल जैसे आयोजन हमें न केवल तैयार करते हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भी बनाते हैं।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें