1 min read

आरटीजीएस से किसानों के खातों में जाएगी धनराशि

ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम में तेजी लाई जा रही है। आज से अलग-अलग स्थानों पर प्रशासन की ओर से मुआवजा वितरित किया जा रहा है।
जिला अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करने वाले अधिकारियों से कहा गया है कि हर कदम पर पारदर्शिता बढ़ती जाए। जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को आज से मुआवजा वितरित किया जा रहा है। सभी किसानों को मुआवजे की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से उनके खातों में भेजी जा रही है। किसानों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। मालूम हो कि जेवर में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम जोरों पर चल रहा है। जल्दी एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा आएंगे।

यहां से शेयर करें