Uttar Pradesh News: लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे रनवे पर अचानक विमान रोकना पड़ा। इस घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं।
Uttar Pradesh News:
रनवे पर अचानक रोक दिया गया विमान
फ्लाइट संख्या 6ई-2111 सुबह 10:30 बजे दिल्ली रवाना होने वाली थी। सभी यात्री विमान में सवार हो चुके थे और विमान रनवे पर पहुंचकर उड़ान भरने ही वाला था कि इंजनों को थ्रस्ट नहीं मिला। पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित कर विमान को रोक दिया और वापस लौटा लाया।
डिंपल यादव और सपा नेता सूरज सिंह भी थे सवार
विमान में कन्नौज की सांसद डिंपल यादव और गोंडा के सपा नेता सूरज सिंह भी सफर कर रहे थे। सूरज सिंह ने सोशल मीडिया पर पूरी घटना साझा करते हुए बताया कि रनवे पर विमान की रफ्तार बढ़ी, लेकिन थ्रस्ट न मिलने के कारण अचानक विमान रुक गया। इससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया और लोग हादसे की आशंका से सहम गए।
यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया दिल्ली
घटना के बाद यात्रियों को शांत करवाया गया और उन्हें दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने खेद जताते हुए बताया कि विमान को रनवे से लौटाने के बाद इंजीनियरों की टीम ने लंबे समय तक गड़बड़ी की जांच की, लेकिन तत्काल कारण का पता नहीं चल सका।
Uttar Pradesh News:

